October 18, 2025

छठ पर्व पर श्रद्धालुओं को सुविधा देने का आग्रह

IMG-20251014-WA0002

● पूर्व मंत्री बन्ना ने लिखा उपायुक्त को पत्र

जमशेदपुर : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने छठ पूजा के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु उपायुक्त को पत्र लिखकर विशेष सुविधा देने का आग्रह किया है.
पत्र में उन्होंने लिखा है कि छठ महापर्व जिले के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था, संस्कृति एवं लोक परंपरा से गहराई से जुड़ा हुआ है. प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में व्रती एवं श्रद्धालु विभिन्न घाटों एवं जलाशयों पर पूजा-अर्चना हेतु एकत्रित होते हैं. इसलिए सुरक्षित आयोजन हेतु पूर्व तैयारी अत्यंत आवश्यक है.
उन्होंने इस दिशा में कदम उठाते हुए प्रशासन से घाटों की साफ-सफाई एवं मरम्मत, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं चेंजिंग रूम, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक एवं पार्किंग प्रबंधन के हर बिंदु पर चर्चा करने हेतु समन्वय बैठक कर श्रद्धालुओं को सुविधा देने पर जोर दिया है.