बाराद्वारी मैदान में डांडिया नाइट 25 को

कार्यक्रम में शामिल होनेवालों को मिलेगा सरप्राइज गिफ्ट
जमशेदपुर : क्रेजी इवेंट्स द्वारा ‘डांडिया नाइट’ का आयोजन 25 सितंबर को बाराद्वारी मैदान में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में शामिल होनेवाले लोगों के लिए कई सरप्राइज़ गिफ्ट रहेंगे. साथ ही गरबे की धुन पर झुमाने के लिए डीजे लोपा कोलकाता से एवं डीजे पवन प्रतीक, डीजे रोहन और डीजे करण मौजूद रहेंगे. उक्त जानकारी आयोजकों ने दी. इस संबंध में उन्होंने आज पोस्टर भी लांच किया.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम में प्रवेश केवल पास द्वारा होगा,जिसे आयोजकों से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए कई खास आकर्षण रखे गए हैं. डांडिया प्रेमियों को फ्री डांडिया स्टिक, फ्री फोटोग्राफी और वहीं खाने-पीने के शौकीनों के लिए फूड स्टॉल्स भी उपलब्ध रहेगा.नइवेंट में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और यादगार पल जीतने का मौका भी मिलेगा. आयोजन को सफल बनाने में सुजल कुमार साहू, अरब सागर, तुषार दास गुप्ता, अमन भगत, पंकज शर्मा आदि मौजूद थे.