राहुल राज की नई एल्बम “देव लोक से भवानी” का लोकार्पण

जमशेदपुर : महालय के पवित्र मौके पर लोकगायक राहुल राज की नई एल्बम ‘देव लोक से भवानी’ का लोकार्पण मानगो डिमना रोड स्थित एक होटल में विकास सिंह ने किया. गायक राहुल ने बताया कि यह उनके द्वारा गाया गया दूसरा एल्बम है. इससे पूर्व सावन माह में उनके द्वारा गाया गया शंकर भगवान का भजन काफी लोकप्रिय रहा और लोगों ने उसकी काफी प्रशंसा की. दिहाड़ी मजदूरी करनेवाले राहुल राज मजदूरी करने के बाद विगत दस वर्षों से संगीत का ट्यूशन करते हैं और छोटे-छोटे बच्चों को खुद संगीत भी सिखाने का कार्य निशुल्क करते हैं. पैसे के अभाव के कारण उन्हें बड़ा मंच नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें गाने का बहुत शौक था लेकिन संसाधन की कमी के कारण वें सफल नहीं हो पाए.
यूट्यूब चैनल में आज से उनके द्वारा गाया गया देवलोक से भवानी आम जनता को आसानी से सुनने और देखने को मिलेगा. एल्बम में मां शेरावाली के कुल छः गाने है जिसे रितिक सिंह ने लिखा है. राहुल के साथ महिला गायिका प्रिया सिंह ने भी साथ दिया है. एल्बम के लोकार्पण के कार्यक्रम में राहुल गुप्ता, रितिक सिंह, प्रिया सिंह, प्रोफेसर यू.पी सिंह, छोटेलाल सिंह, संदीप शर्मा, कमलेश सिंह शामिल हुए.