December 1, 2025

सोनारी दोमुहानी पहुंचे सांसद, भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

IMG-20251028-WA0015

● प्रकृति, संस्कार और सनातन संस्कृति का अद्वितीय संगम है छठ : बिद्युत

जमशेदपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो सोनारी मंडल अंतर्गत दोमुहानी छठ घाट पर संध्या अर्घ्य में शामिल हुए. उन्होंने भगवान भास्कर एवं छठी मइया से राज्य एवं देश की सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की. सांसद ने घाट पर पहुंचकर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा लगाए गए सेवा शिविरों का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं की सराहना की. सेवा शिविर संचालित करने वाले संगठन सदस्यों ने सांसद एवं भाजपा नेताओं का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया. सांसद ने कहा कि छठ महापर्व प्रकृति, संस्कार और सनातन संस्कृति का अद्वितीय संगम है. यह पर्व लोकविश्वास एवं लोकआस्था की शक्ति को दर्शाता है, जिसमें लोग संतान-सुख, परिवार की उन्नति और समाज के कल्याण हेतु निःस्वार्थ भाव से भगवान सूर्य की उपासना करते हैं.
इस अवसर पर सांसद के साथ सांसद प्रतिनिधि सजीव कुमार, सोनारी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार, भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी अखिल सिंह, जिला आईटी सेल सह प्रभारी उज्वल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष संजय रजक, समाजसेवी संजय पांडेय, शंकर राय, गौरव नेगी, राजु पांडेय, कैलाश सरदार, प्रदीप सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, सुरज गोराई,बसोनु निषाद, संजय, रास बिहारी प्रसाद, सतेंन्द्र सिंह यादव सहित भाजपाजनों की उपस्थिति रही.