October 18, 2025

आदिवासी मूलवासी परिषद ने शराब दुकान के विरोध में खोला मोर्चा

IMG-20250912-WA0005


सरकार से अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग

जमशेदपुर : झारखंड आदिवासी मूलवासी विकास परिषद द्वारा उपायुक्त एवं उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर बारीडीह जाहेरटोला स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को स्थानांतरित करने की मांग की गई.
परिषद के सदस्यों ने कहा कि बारीडीह जाहेरटोला आदिवासी बहुल क्षेत्र है और वर्तमान शराब दुकान आदिवासी पूजा स्थल जाहेर के समीप है. इसके ठीक बगल में मर्सी अस्पताल और मणिपाल मेडिकल कॉलेज है जिसके मेडिकल के स्टूडेंट्स और आमजनों का आना जाना उसी शराब दुकान के बगल से है. दुकान की वजह से वहां पर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे भविष्य में अप्रिय घटना घटने की संभावना भी है. इसलिए अविलंब उस शराब दुकान को बन्द कर स्थानांतरित किया जाना चाहिए. ज्ञापन सौंपनेवालों में परिषद के अध्यक्ष निरूप हांसदा, उज्जवल मंडल, रंजय, रायसेन, अशोक आदि शामिल थे.