October 17, 2025

शिव तांडव व श्रीकृष्ण की रासलीला की ज़बर्दस्त प्रस्तुति

IMG_20250905_173525

बिस्टुपुर चिन्मया विद्यालय का वार्षिक महोत्सव, कई कार्यक्रम

जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित चिन्मया विद्यालय, साउथ पार्क का वार्षिक महोत्सव स्कूल परिसर में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य ने स्कूल की प्रिन्सिपल मिक्की सिंह के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया. इस वर्ष आयोजन का मुख्य पहलु आध्यात्मिक विकास आधारित था. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना नृत्य से की गई, तत्पश्चात शिव तांडव पर आधारित नृत्य, श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित रासलीला की प्रस्तुति दी गई. साथ ही वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एलकेजी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को उनके अकादमिक योग्यता, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन, शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ विभिन्न उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया. विद्यालय में 10 वर्षों तक सेवा प्रदान करने हेतु समर्पण, व्यास सम्मान तथा 10 वर्ष से रेनबो के सफल संचालन हेतु अविरल सम्मान से शिक्षक-शिक्षकों को सम्मानित किया गया. विद्यालय की प्राचार्या मिक्की सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य से छात्रों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के संचालन में प्रधानाचार्या मिक्की सिंह, सहसंयोजिका विनीता मिश्रा एवं समस्त शिक्षकों ने अपना योगदान दिया.