देश का विकास चाहिए तो स्वदेशी को देना होगा बढ़ावा

बिष्टुपुर गोपाल मैदान में चल रहे स्वदेशी मेला में आयोजित हुए कई कार्यक्रम
जमशेदपुर : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले में मंगलवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 70 महिलाओं ने भाग लिया. सनातन संस्कृति एवं नई चेतना के विषय पर संगोष्ठी के अलावा सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि पत्रकार गणेश मेहता, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मानव केडिया एवं सचिव पुनीत काउंटिया उपस्थित थे. अतिथियों ने कहा कि वर्तमान समय में जब ऑनलाइन मार्केट और भौतिकवाद हम पर हावी हैं, तब भी ऐसे स्वदेशी कार्यक्रमों का आयोजन वास्तव में प्रशंसनीय है. अगर हमें देश का समग्र विकास चाहिए, तो स्वदेशी को बचाना और बढ़ाना होगा. भले ही दशकों बीत गए हों, पर जो जीवन का सूत्र हमारे पूर्वजों ने दिया था वह आज भी उतना ही प्रासंगिक, मान्य और उपयोगी है.
सुधांशु ओझा ने कहा कि जब हम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विदेशों से वस्तुएं खरीदते हैं, तो वास्तव में हम अपनी ही अर्थव्यवस्था को कमजोर करते हैं. केन्द्र सरकार की पहल पर अब देश के सैनिकों की बुलेटप्रुफ जैकेट, उद्योगों की मशीनें और हमारे जीवन की हर आवश्यक वस्तु, सबकुछ स्वदेशी बन रहा है. कार्यक्रम में मंजू ठाकुर, राजपति देवी, शारदा सिन्हा, विकास साहनी, मनोज गुप्ता, रिंकू दुबे, मुकेश ठाकुर, रमेश, अमित, घनश्याम, मुकेश, संदीप इत्यादि उपस्थित रहे.