राष्ट्रीय विचारों से प्रेरित है स्वदेशी मेला, जुड़ी होती है लोगों की भावना

बिष्टुपुर गोपाल मैदान में नौ दिवसीय स्वदेशी मेला का अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन
जमशेदपुर : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में स्वदेशी मेला का शुभारम्भ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर पूर्वी कि विधायक पूर्णिमा साहू, टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाईस प्रेसिडेंट डी बी सुंदररामम एवं झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए) के सचिव सौरव तिवारी ने किया. मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि स्वदेशी मेला राष्ट्रीय विचारों से प्रेरित है. लोग अपनी आवश्यकतानुसार बाजार में सामान लेने जाते है जिसमे उनकी कामना छुपी होती है. लेकिन स्वदेशी मेला का बाजार कामना के साथ-साथ भावना भी जुड़ी होती है. देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हममे शोध का बोध होना चाहिए. आज इनोवेशन और नवाचार हमारे लिए काफी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि देश के व्यापारियों में शोध की ललक होनी चाहिए तभी हम सबकी आत्मनिर्भरता देश की आत्मनिर्भरता से जुड़ेगी.
पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने स्वदेशी मेला के 25 वर्षो के प्रयासों का सराहना की. कहा कि स्वदेशी के प्रचार प्रसार के लिए केन्द्र सरकार भी प्रयास कर रही है. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सीबीएमडी के चेयरमैन मुरलीधर केडिया, अतिथियों का स्वागत अशोक गोयल, विषय प्रवेश मनोज सिंह, स्वदेशी सन्देश बन्दे शंकर सिंह, मंच संचालन अमित मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन राजपती देवी ने किया. मेले में मीरा मुंडा, अनिल सिंह, शंभूनाथ सिंह, चंद्र शेखर मिश्रा, जे के एम राजू, पंकज सिंह, अभिषेक बजाज, गुरजीत सिंह, कंचन सिंह, आशा देवी, जटाशंकर पाण्डेय, मुकेश ठाकुर, बीरेंद्र कुमार, के पी चौधरी आदि भी उपस्थित रहे.
टाटा स्टील की गुणवत्ता विदेशी कंपनियों से कम नहीं
टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष डी बी सुंदररामम ने कहा कि जमशेदजी टाटा और स्वामी विवेकानन्द जी की एक मुलाकात से भारत में पहली स्टील कंपनी कि नींव रखी गयी. हम बाहरी कंपनियों से गुणवत्ता में कही से कम नहीं है, बस जरूरत है कि वैश्विक बाजार में निरंतर अच्छी प्रतिस्पर्धा बनाये रखने में सरकार और लोगों को सहयोग बना रहे. उन्होंने वर्तमान में भारत सरकार के प्रयासों की सराहना कि जिसकी वजह से आज भारतीय स्टील कंपनी का नुक्सान होने से बचा है.