स्वदेशी विचारधारा को बढ़ावा देने गोपाल मैदान में स्वदेशी मेला कल से

अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन, विधायक पूर्णिमा, टाटा स्टील के वीपी व जेसीए के सचिव भी रहेंगे मौजूद
नौ दिवसीय मेले में होगी विभिन्न सेक्टर के उत्पादो की प्रदर्शनी व खरीद बिक्री
जमशेदपुर : सीबीएमडी की ओर से बिस्टुपुर गोपाल मैदान में नौ दिवसीय (8 से 16 अक्टूबर) स्वदेशी मेला लगाया जा रहा है. इसका उद्घाटन कल, बुधवार को संध्या 5 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे. मौके पर अन्य अतिथियों में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सर्विसेस डी.बी. सुंदररामम एवं झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी शामिल रहेंगे. उक्त जानकारी आज आयोजन स्थल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में मेला संयोजक अशोक गोयल व स्वाबलंबी झारखंड के चेयरमैन मुरलीधर केडिया ने दी.
उन्होंने बताया कि मेला में केवल वस्तुओं की खरीद-बिक्री नहीं होती है, बल्कि स्वदेशी विचारधारा के प्रचार का एक माध्यम भी है. यहां स्वदेशी उत्पादों के 384 स्टाल लगेंगे. इसमें प्रतिदिन हर वर्ग के लिए प्रतियोगितायें होंगी जिसमे सीट एंड ड्रॉ, शंख बजाओ, महापुरुषों की वेशभूषा, भारत को जानो पर क्विज, रंगोली, मेंहदी एवं योग प्रतियोगिता के अलावा विभिन्न विषयों पर गोष्ठियां होंगी. जिनमें वर्तमान समय में भारतीय शिक्षा प्रणाली की प्रासांगिकता, वरिष्ठ नागरिकों पर कुटुम्ब प्रबोधन, विभिन्न क्षेत्र के डॉक्टर्स के द्वारा रोग-बीमारियों के उपचार, उद्यमिता प्रोत्साहन, सतत विकास एवं पर्यावरण पर कार्यक्रम सनातन संस्कृति एवं नारी चेतना, समृद्ध एवं समर्थ भारत का आधार-स्वदेशी इत्यादि है. पत्रकार सम्मेलन में मेला सह संयोजक अमित मिश्रा, स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक राजकुमार साह एवं स्वदेशी जागरण मंच की जिला संयोजक राजपति देवी शामिल थीं.
मेला में प्रवेश होगा निःशुल्क : अमित
अमित मिश्रा ने बताया कि शहरवासी प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक मेला का आनंद उठा सकेंगे, जिसमे प्रवेश निःशुल्क होगा. यहां आनेवालों के लिए फूड स्टॉल एवं बच्चों के लिए झूलों का भी प्रावधान किया गया है.
उन्होंने बताया कि मेले में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात, बिहार सहित विभिन्न राज्यों से स्टॉल धारकों की सहभागिता होगी.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का स्टॉल होगा खास
इस बार मेले में विशेष रूप से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का भी स्टॉल होगा, जो लोगों को अपने विभाग से संबंधित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध करायेंगे. खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार, खादी बोर्ड, शिक्षा के क्षेत्र में अरका जैन विश्वविद्यालय, रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आई.सी.एफ.आई., नीलकमल फर्नीचर आदि के स्टॉल प्रमुखता से रहेंगे. आर.एस.बी. ट्रांसमिशन की भी सहयोगी के रूप में विशेष सहभागिता मेले में होगी. इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र से जुड़े विभिन्न संगठन, धार्मिक संगठन, एवं राष्ट्रवादी संगठनों के स्टॉल भी होंगे जिन्हे निशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराये जाएंगे.
विभिन्न राज्यों का लोकनृत्य खींचेगा सबका ध्यान
आयोजकों ने बताया कि मेला का मुख्य आकर्षण प्रतिदिन का सांस्कृतिक संध्या होगा जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य, विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य, जादू, गीत एवं गजल, नुक्कड़ नाटक के अलावा शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति का आयोजन होगा. इस वर्ष शहर में नए प्रतिभागियों की खोज हेतु सांस्कृतिक संध्या में गीत एवं नृत्य के लिए खुला मंच का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य जमशेदपुर के उभरते हुए कलाकारों को जनता के बीच में लाना है.