बिष्टुपुर गोस्वामी मंदिर में वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण
जमशेदपुर : परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर के सभागार में वार्षिक सह पंचांग कैलेंडर का लोकार्पण पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू राय ने किया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में इंटक के राकेश्वर पांडे, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, जमशेदपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. उमेश खान, अमरप्रीत सिंह काले, शिव शंकर सिंह, परविंदर सिंह, न्यू इस्पात मेल के संपादक बृजभूषण सिंह, पत्रकार राघवेंद्र शर्मा, पत्रकार अंजनी पांडे, अशोक चौधरी, विवेक ठाकुर, मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष मोहन ठाकुर, मिथिला संस्कृति परिषद के पूर्व अध्यक्ष ललन चौधरी, बोकारो से परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति के उपाध्यक्ष दिगंबर झा, कानन देवी, श्री धर्मेंद्र सोनकर, पंडित कपिल देव मिश्रा, अरुणा झा, अमलेश झा, सुर रंजन राय आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन करते हुए गुरु वंदना से प्रारंभ हुआ. तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत साल एवं पाग से किया गया. संस्था के अध्यक्ष मानस कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह का संचालन सरोज कुमार झा एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव चंद्रशेखर झा ने किया. कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष श्री सरोज कुमार मिश्र पूर्व उपाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर, पूर्व सचिव दिगंबर झा, वर्तमान कमेटी के सदाशिव झा, कुमुद खान, चंदन झा, रमन चौधरी, विपिन मिश्रा, अशोक मिश्रा, श्री निर्मल खान, श्री प्रमोद मिश्र, श्री संजय नारायण खान, मिथिलेश झा, अक्षय, प्रदीप झा आदि मौजूद थे.
