October 19, 2025

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

IMG-20250912-WA0010

बिस्टुपुर में व्यापारी से 30 लाख लूटकांड का खुलासा

अपराधियों के पास से 10.69 लाख रु बरामद

जमशेदपुर : ज़िला पुलिस ने गतदिनों बिस्टुपुर में व्यापारी साकेत अगिवल्वक साथ हुए लूटकांड का उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस के कड़ी मशक्कत कर घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया. इन अपराधियों में कदमा न्यू रानीकुदर निवासी राकेश कुमार मंडल उर्फ पकौड़ी, रानीकुदर के ही कमलेश नारायण दुबे उर्फ शंकर, चाईबासा नोवामुन्डी ओड़िया टोला निवासी सुधीर नाराणय बेहरा व गम्हरिया के गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा शामिल है. घटना में शामिल करण सिंह समेत तीन फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिये टीम छापामारी कर रही है.
इस संबंध में एसएसपी पीयूष पांडेय ने आज पत्रकार सम्मेलन में बताया कि गत 4 सितम्बर को बिस्टुपुर गुरुदवारा के पास व्यापारी साकेत आगीवाल पर फायरिंग कर नकद 30 लाख रुपये लुट की घटना हुई थी. साकेत के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. घटना का उद्भेदन करने के लिये सिटी एसपी कुमार शुभाषीश के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर इसकी जांच शुरू की गई. टीम ने तकनिकी सेल समेत घटना से जुड़े विभिन्न सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जिनमे से एक कुख्यात अपराधी राकेश कुमार मंडल उर्फ पकौडी को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लुट की रकम व घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद की गयी तथा अन्य तीन बदमाशों विभिन्न ठिकानो हाता, डोबो से गिरफ्तार किया गया.
एसएसपी ने बताया कि घटना की साजिश सोनारी के एक होटल में रची गयी थी. इसके मुुख्य साज़िशकर्ता कमलेश नारायण दुबे है. बताया जाता है कि कमलेश की देनदारी काफी हो गयी थी, जिसे चुकता करने के लिए उसने ये साज़िश रची. कमलेश को इस बात की जानकारी थी कि साकेत प्रतिदिन लाखों रुपये जमा कराने बैंक जाता है. उसने यह पूरी जानकारी पकौडी को दी थी. पकौडी ने ही अन्य साथियों को एकत्रित किया व योजना के तहत घटना को अंजाम दिया. घटना से पहले दो-तीन दिनों तक पूरी रेकी की गयी थी. पक्की सूचना के आधार पर जब व्यापारी साकेत घर से रुपये से भार बैग लेकर निकाला तब से ही पीछे लग गए. लूट के दौरान राकेश उर्फ पकौडी ने ही साकेत पर गोली चलायी थी व लाल मिर्च आंखो मेें डालकर नोटो से भरा बैग लुट कर भाग गया था.
पुलिस पूछताछ में बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद राकेश नोवामुन्डी होते हुये पंजाब भाग गये. अन्य सहयोगी इधर उधर भाग गये. पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्टल, घटना में प्रयुक्त इनोवावकार (संख्या जेएच05 एएन 7303) व चार मोबाईल तथा नकद 10 लाख 69 हजार 700 रुपये बरामद किये है. पकौडी का अपराधिक इतिहास रहा है. वह आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. छापामारी दल मे सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर, डीएसपी सन्नी वर्धन समेत थाना प्रभारी आलोक दुबे व पुअनि आकाश कुमार पांडे शामिल थे.