सोनारी के बाद दूसरे ही दिन बिस्टुपुर में 30 लाख की लूट

गुरुद्वारा के समीप दिया घटना को अंजाम
जमशेदपुर : एक ओर जहां ज़िला पुलिस दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों से हेलमेट, सीट बेल्ट और कागजात के नाम पर 500-1000 रु वसूलने में व्यस्त दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी ओर अपराधियों का मनोबल ऊंचा होता जा रहा है. लगता है कि अपराधियों के मन मे पुलिस प्रशासन का रत्ती भर का भी डर नही रह गया है. अभी सोनारी के आभूषण दुकान ‘वर्धमान ज्वेलर्स’ में डकैती कांड का मामला शांत भी नही हुआ था कि अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर और एक लूट को अंजाम देकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बिस्टुपुर गुरुद्वारा के समीप व्यापारी साकेत आगीवाल से इनोवा (चार पहिया) सवार चार अपराधियों ने 30 लाख रुपये लूट लिए. बताया जाता है कि साकेत अपने दो पहिया स्कूटी से उकर रकम लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था. इस बीच गुरुद्वारा के सामने सड़क पर साकेत को उक्त बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका. रुकते ही एक ने साकेत को आंखों में लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया. इसके बाद अपराधियों ने उनके पास से बैग लूटकर भाग गया. बताया जाता है कि लोगों को डराने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की. साकेत बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती में ही रहते हैं. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर डीएसपी और थानेदार पहुंच गए हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. साकेत की धातकीडीह में दुकान है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आदित्यपुर की ओर भाग गए. सूचना पाकर विधायक सरयू राय भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. सिहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मानव केडिया एवं चेंबर के अन्य पदाधिकारी भी वहां पहुंचे हुए है.
ज्ञात हो कि एकदिन पूर्व ही बुधवार को सोनारी डिस्पेंसरी रोड स्थित एक आभूषण दुकान में दिन दहाड़े 5-6 अपराधियों ने डकैती कर लगभग 6 लाख का सोने का चैन लेकर चलते बने थे. इस दौरान दुकान संचालक को पिस्तौल के बट से मारकर घायल भी कर दिया था. इस कांड का अभीतक कोई सुराग नही मिल पाया है. इसके बाद दूसरे ही दिन बिस्टुपुर में फिर से 30 लाख की लूट ने पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया है.