आईएनए दिवस पर नेताजी सुभाष को किया नमन
बिष्टुपुर श्रीलेदर्स में कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित श्रीलेदर्स शोरूम के बिप्लवी सुरेश डे हॉल में शनिवार शाम आजाद हिंद फौज (आईएनए) दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान शेखर डे ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. अतिथियों का स्वागत भास्कर मित्रा ने किया. इसके बाद सभी अतिथि हॉल में मुख्य पहुंचे, जहां नेताजी की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि दी गई.
उद्घाटन संगीत चैताली सरकार ने प्रस्तुत किया, जिसने वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. शेखर डे ने आईएनए दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर विस्तार से जानकारी दी. बिमल चक्रवर्ती ने आईएनए के गठन की पृष्ठभूमि और उसके बाद की घटनाओं पर प्रभावशाली भाषण दिया. प्रीति रॉय, पंकज साहा और सुरजीत चटर्जी ने भी अपने विचार रखे. समापन संगीत के बाद मॉडरेटर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. पूरे परिसर में देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच उपस्थित लोगों ने नेताजी के त्याग और आदर्शों को नमन किया. कार्यक्रम का संचालन आशीष गुप्ता ने किया.
