December 1, 2025

बिष्टुपुर संत मेरीज चर्च को जीर्णोद्धार के बाद मिला नया लुक

IMG-20251026-WA0004


आशीषीकरण व भव्य शुभारंभ रविवार को, आएंगे कई धर्मगुरु

जमशेदपुर : शहर के सबसे पुराना कैथोलिक चर्च बिष्टुपुर स्थित सेंट मैरी चर्च का आशीषीकरण व शुभारंभ कल, रविवार को होगा. 100 साल पहले, 1921 में निर्मित इस चर्च का जीर्णोद्धार कार्य पिछले ढाई वर्षों से चल रहा था, यह कार्य पूर्ण हो गया है. यह जानकारी प्रेस वार्ता में चर्च के पेरिस प्रीस्ट फादर जयराज ने देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर को शाम 4 बजे रांची के आर्च बिशप, राइट रेवरेंड विंसेंट आइंद, जमशेदपुर के बिशप राइट रेवरेंड तेलेस्फोर बिलुंग, एसवीडी, रांची के आर्च बिशप एमेरिटस, राइट रेवरेंड रेवरेंड फेलिक्स टोप्पो द्वारा आशीषीकरण व शुभारंभ किया जाएगा. आयोजन में कई पुरोहित एवं धर्मबहनें भी मौजूद रहेंगी.
फादर जयराज ने बताया कि संत मेरीज चर्च जमशेदपुर के सभी कैथोलिक चर्चों का मातृ चर्च है. इसमें कुल 450 कैथोलिक परिवार शामिल है. इसके बाद ही गोलमुरी, लोयोला, परसुडीह, रहरगोड़ा, मानगो और टेल्को में कलीसिया की स्थापना हुई. संत मेरीज चर्च के 100 वर्ष पूरे करने के बाद चर्च के जीर्णोद्धार की आवश्यकता महसूस हुई कि ताकि अधिक अधिक लोगों के आराधना में शामिल होने में सहूलियत हो. शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चर्च को एक नया रूप दिया गया है, जिसे बिष्टुपुर स्थित सेंट मेरिज चर्च के पेरिस प्रीस्ट फादर जयराज ने डिज़ाइन किया है. कल आयोजन में पूरे जमशेदपुर के सभी कैथोलिक चर्च के लोग सम्मिलित होंगे. इस दौरान मिस्सा के बाद सामूहिक भोज का भी आयोजन किया जाएगा.