October 18, 2025

ज्ञान व मूल्य का सदुपयोग कर जीवन की चुनौतियों को हल करने का करें प्रयास

IMG-20251015-WA0015

बीआईटी मेसरा के दीक्षांत समारोह में 1400 से अधिक छात्रों को मिली डिग्री, इसरो चीफ थे मुख्य अतिथि

रांची : बिरला प्रोद्यौगिकी संस्थान बीआईटी मेसरा के दीक्षांत समारोह में 1400 से अधिक छात्रों को डिग्री दी गई. इसरो के चेयरमैन डॉ वी नारायणन इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने छात्रों को वैज्ञानिक उत्सुकता, निरंतर लर्निंग एवं देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया.
डॉ नारायणन ने कहा कि आप अपनी पेशेवर यात्रा की शुरूआत करने जा रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि सहानुभूति, आपसी सहयोग एवं प्रयोजन के सिद्धान्तों को याद रखें. ये सिद्धान्त जीवन में सफलता पाने के लिए बेहद जरूरी है. संस्थान में प्राप्त ज्ञान एवं मूल्य का सदुपयोग कर जीवन में बदलाव लाएं और दुनिया की मुश्किल चुनौतियों को हल करने का प्रयास करें. बीआईटी मेसरा के चांसलर सीके बिरला ने कहा कि दीक्षांत समारोह एक अकादमिक यात्रा का समापन नहीं बल्कि आजीवन उत्सुकता एवं इनोवेशन की शुरूआत है. इस अवसर पर संस्थान के वाईस चांसलर और प्रोफेसर इंद्रानिल मन्ना ने सालाना गतिविधि रिपोर्ट पेश की तथा अनुसंधान, इनोवेशन एवं विश्वस्तरीय साझेदारियों में बीआईटी मेसरा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. समारोह में 1000 अंडर ग्रेजुएट्स, 320 पोस्ट ग्रेजुएट्स और 75 पीएच स्कॉलर्स, 65 डिप्लोमा होल्डर्स को डिग्री दी गई. इसके अलावा सर्वोच्च प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को गोल्ड मैडल से भी सम्मानित किया गया.