जनसमस्याओं के निदान की मांग पर स्टेशन चौक में धरना 4 सितंबर को

भाजपा महानगर की बैठक में तैयारी पर चर्चा
जमशेदपुर, 29 अगस्त : भाजपा महानगर के तत्वावधान में स्थानीय पांच मंडलों सुंदरनगर, घाघीडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई और परसुडीह क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आगामी 4 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक स्थित शिव मंदिर के समीप धरना दिया जाएगा. धरना में मंडल अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ संबंधित क्षेत्रों में निवास करनेवाले जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्ष भी शामिल होंगे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता जिला प्रशासन एवं सबंधित सक्षम अधिकारी से आगामी पर्व-त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुविधाओं के समुचित प्रबंध की मांग करेंगे.
धरना की सफलता और रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से साकची जिला भाजपा कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु धरना दिया जाएगा. जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा.
बैठक में जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, जिला महामंत्री अनिल मोदी, कार्यालय प्रभारी सुबोध झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलू मछुआ, ललन चौहान समेत मंडल अध्यक्ष अश्विनी तिवारी, आनंद कुमार, अमित मिश्रा, हनु जैन व अन्य मौजूद रहे.