October 18, 2025

दुकानदारों से ग्राहकों तक लाभ सुनिश्चित करने का आग्रह

IMG-20251014-WA0000

● भाजपा ने जीएसटी बजट उत्सव पर बिस्टुपुर बाजार में चलाया जनसंपर्क अभियान

जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर के बिस्टुपुर मंडल की ओर से जीएसटी कर सुधार के संदर्भ में जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम के तहत बिस्टुपुर बाजार क्षेत्र में पदयात्रा एवं संवाद कर व्यापारी बंधुओं से घटे हुए जीएसटी दरों की जानकारी साझा की और ग्राहकों तक समुचित लाभ सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया. बिस्टुपुर मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा व अन्य नेताओं ने भाग लिया. इस दौरान डॉ. गोस्वामी ने भ्रमण कर बाजार के दुकानदारों से मुलाकात की और जीएसटी रिफार्म पर चर्चा की. उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि इस बचत उत्सव का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाए. इस दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर ‘घटी जीएसटी मिला उपहार-धन्यवाद मोदी सरकार’ व ‘स्वदेशी अपनाओ’ का स्टीकर लगाया और स्वदेशी सामान बेचने का संकल्प लिया. व्यापारी वर्ग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में जीएसटी सुधार देश की अर्थव्यवस्था और उपभोक्ताओं दोनों के लिए वरदान साबित होगा.
इस अवसर पर जमशेदपुर महानगर उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, राजीव सिंह, बिष्टुपुर मंडल प्रभारी शैलेन्द्र राय, हरिकिशोर तिवारी, मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी, किशोर ओझा, राकेश, बलराम, राजकुमार साह, सन्नी सिंह, आलोक दुबे, प्रदीप सोनकर, श्याम सिंह, राम महानंद व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.