सूर्या एनकाउंटर व नगड़ी जमीन अधिग्रहण के विरोध में सडक़ों पर उतरे भाजपाई

कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने विधायक नवीन जायसवाल पहुंचे शहर, कहा सरकार कर रही अन्याय
जमशेदपुर : आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के पुलिस एनकाउंटर और नगड़ी में रिम्स-2 निर्माण में जबरन आदिवासी रैयतों की जमीन लेने की साजिश के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता सडक़ पर उतरकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. महानगर भाजपा कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय समेत जमशेदपुर, पोटका, बोड़ाम एवं पटमदा प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर जमकर हल्ला बोला. पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में महानगर अंतर्गत 14 मंडलों के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान हटिया के विधायक नवीन जायसवाल विशेष रुप से शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर सूर्या हांसदा के एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने एवं नगड़ी में रैयतों को उनकी जमीन वापस दिलाने हेतु राज्य सरकार को उचित निर्देश देने की मांग की गई.
मौके पर विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार एक ओर आदिवासियों को धोखा दे रही है और दूसरी तरफ युवा नेताओं की आवाज को दबाने के लिए खून-खराबे से भी परहेज़ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सूर्या हांसदा अपराधी होते, तो क्या चार-चार बार विधानसभा का चुनाव लड़ पाते. वास्तविकता यह है कि वे धर्मांतरण, बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठ, भू-माफिया, कोयला माफिया और बालू माफिया के खिलाफ एक बुलंद आवाज बन गए थे. यही कारण है कि माफियाओं के इशारे पर सरकार ने उन्हें मौत की नींद सुला दी. यह हत्या सूर्या हांसदा एवं संथाल की आवाज को दबाने की कायराना कोशिश है. मंच संचालन पवन अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन एसटी मोर्चा अध्यक्ष रमेश बास्के ने किया. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह, नीरज सिंह, मनोज सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, डॉ राजीव, कल्याणी शरण, संजीव सिन्हा, राजीव सिंह, रेणु शर्मा, संजीव सिंह समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.