October 18, 2025

पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होगी ”सेवा पखवाड़ा”

IMG-20250826-WA0006

महानगर भाजपा की बैठक में बनी रणनीति, बिद्युत का अभिनंदन

जमशेदपुर, 26 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाएगी. पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर महानगर की बैठक साकची जिला कार्यालय में अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद थे. महानगर अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 17 सितंबर से स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
साथ ही सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसके लिये पंजीकरण 29 अगस्त से प्रारंभ होगा. 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर पर मनाई जाएगी एवं 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर ‘वोकल फॉर लोकल’ का संकल्प लिया जाएगा.
बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो को चौथी बार प्रतिष्ठित ”संसद रत्न” पुरस्कार मिलने पर भाजपाइयों ने उनका जिला कार्यालय में अभिनंदन किया. उन्होंने विद्युत महतो के कार्यालय आगमन पर अंगवस्त्र भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी. बैठक में शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप महतो, संजीव सिंह, बबुआ सिंह, राजीव सिंह, प्रदीप बेसरा, अनिल मोदी, संजीव सिंह, संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.