बिरसा जयंती पर भाजपा करेगी ‘वंदे मातरम’ का संपूर्ण गायन
राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर मनेगा राष्ट्रीय उत्सव
जमशेदपुर : ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर भाजपा इसे राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाएगी. शुक्रवार को साकची जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने आयोजन की रूपरेखा साझा की. बताया कि इस क्रम में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर साकची स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया जाएगा. इसके पश्चात प्रतिमा स्थल पर 150 से अधिक नागरिकों एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ का सम्पूर्ण गायन किया जाएगा.
श्री ओझा ने बताया कि आगामी दिनों जिला कार्यालय में ‘वंदे मातरम-150’ विषय पर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. साथ ही ‘आनंदमठ’ और ‘वंदे मातरम’ के ऐतिहासिक व साहित्यिक पक्ष पर संगोष्ठियां आयोजित होगी. स्कूल-कॉलेजों में निबंध, चित्रकला और कविता प्रतियोगिताएं भी होंगी, ताकि नई पीढ़ी इस गीत की भावना को समझ सके और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को आत्मसात कर सके. इसके लिए भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है. प्रेस वार्ता में अनिल मोदी, बबुआ सिंह, प्रेम झा, उज्ज्वल सिंह, किशोर ओझा आदि मौजूद रहे.
