October 18, 2025

स्वदेशी का उपयोग ही हमे बनाएगा ‘आत्मनिर्भर भारत’

IMG-20250927-WA0003

‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के तहत महानगर भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन

जमशेदपुर : हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि यदि हमें आत्मनिर्भर बनना है तो स्वदेशी का निरंतर उपयोग करना होगा. अधिक से अधिक लोगों को स्वदेशी के लिए प्रेरित करना होगा और 2047 के विकसित भारत के संकल्प पूर्ति में अपने हिस्से का योगदान देना होगा. वे आज ‘सेवा पखवाड़ा अभियान’ के तहत महानगर द्वारा आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत विषय पर आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उक्त आयोजन बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में हुआ. श्री जायसवाल ने कहा कि देश में सबसे अधिक आबादी युवा की है और देश को विकसित बनाने में सबसे बड़ी भूमिका युवाओं की ही होगी. कार्यक्रम में सांसद विद्युत बरण महतो, कार्यक्रम संयोजक जटाशंकर पांडेय, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश शुक्ल, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ राजीव समेत अन्य नेतागण शामिल हुए.

देशी उत्पादों को दें प्राथमिकता : विद्युत
सांसद विद्युत बरण महतो ने कहा कि स्वदेशी का अर्थ है अपने देश में बने सामान को अपनाना और उसका उपयोग करना. हम किसी वस्तु का बहिष्कार नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह कह रहे हैं कि भारतीय उत्पाद और भारतीय कौशल को प्राथमिकता दी जाए. इसे अपनाने की विचारधारा हमें आर्थिक आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक गौरव की ओर ले जाती है.