भाजपा मीडिया प्रभारी प्रेम झा के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ

मोबाइल, नकद सहित अमेरिकी डॉलर उड़ाया, विधायक पूर्णिमा पहुंची
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के न्यू केबुल टाउन में उस समय हडक़ंप मच गया जब रविवार तडक़े सुबह चोरी की वारदात सामने आई. भाजपा महानगर के मीडिया प्रभारी प्रेम झा के न्यू केबुल टाऊन स्थित आवास पर लगभग ४ बजे अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नकद और मोबाइल फोन चोरी कर ली. घटना के समय घर के सभी लोग गहरी नींद में थे. चोर घर की दीवार के सहारे अंदर घुसे और सीधे कमरे में घुसे और टेबल पर रखे दो मोबाइल फोन चोरी कर ली. साथ ही, घर में टंगी प्रेम झा की जीन्स से लगभग १९०० रुपये और उनके भाई के पर्स से लगभग १६ हजार नकद और करीब ४ सौ अमेरिकी डॉलर (लगभग ३५ हजार भारतीय रुपये) भी चुरा लिये. इसके अलावा, चोरों ने उनके माता-पिता के मोबाइल भी टेबल से उठा लिए. वारदात के बाद सभी कपड़ों और पर्स को छत पर ले जाकर चोरों ने आराम से नकदी निकाली और कपड़ों को वहीं फेंक दिया. सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो छत पर लटक रहे कपड़ों को देखकर पूरी घटना का पता चला. इस घटना पर प्रेम ने गोलमुरी थाना में शिकायत की है, जिसके बादपुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
मौके पर पहुंची विधायक पूर्णिमा साहू
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक पूर्णिमा साहू भी प्रेम झा के न्यू केबुल टाउन स्थित आवास पहुंचीं. उन्होंने प्रेम व उनके परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद फोन पर गोलमुरी थाना प्रभारी से बात कर मामले की त्वरित जांच, पूरे केबुल क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने और नियमित गश्त शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने केबुल टाउन क्षेत्र की हाई मास्ट लाइट के मरम्मत को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को भी तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा नेता मोहन कुमार, राकेश राव, प्रेम प्रकाश दुबे, राकेश झा व अन्य मौजूद रहे.
क्षेत्र में नहीं होती पुलिस की गश्ती
ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से बंद पड़ी केबुल कंपनी से कलपुर्जों, पुराने वाहनों और अन्य सामानों के चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर दिनदहाड़े कंपनी के सामानों की प्रतिदिन चोरी करते हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या गश्ती नहीं की जाती. क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग और टाइगर मोबाइल की गश्ती लगभग न के बराबर है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है.