सेवा पखवाड़ा : पीएम मोदी के जन्मदिन पर होंगे कई कार्यक्रम

भालूबासा में महानगर भाजपा की बैठक, वरिष्ठ नेताओं का मिला मार्गदर्शन
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाएगी. इसके तहत आयोजित होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों के निमित्त महानगर भाजपा की बैठक भालूबासा स्थित शीतला भवन सभागार में महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद अदित्य साहू, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो शामिल हुए. इस दौरान कई सुझावों को अंकित किया गया.
मौके पर आदित्य साहू ने बताया कि पखवाड़ा में महानगर में स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों में कृत्रिम अंग का वितरण, प्रधानमंत्री के जीवन एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी. वहीं प्रबुद्ध वर्ग संवाद, ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान, प्रधानमंत्री की जीवनी पर आधारित पुस्तकों के वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. साथ ही 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बूथ स्तर से जिला स्तर पर मनाई जाएगी एवं 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाएगी. मंच संचालन जिला महामंत्री संजीव सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन पवन अग्रवाल ने किया. इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व सांसद आभा महतो, प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, सरोज सिंह, अभियान के प्रदेश टोली के सदस्य शैलेन्द्र सिंह, जटाशंकर पांडेय, अभियान के जिला संयोजक बबुआ सिंह व अन्य मौजूद रहे.
सांसद खेलकूद प्रति. हेतु पंजीकरण आरंभ : विद्युत
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और खो-खो जैसे विविध खेल शामिल होगा. इसके लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया जैसी योजनाओं से देश का खेल जगत नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, अभय सिंह, गुंजन यादव, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल, मिथिलेश सिंह यादव सहित कई भाजपाई मौजूद थे.