सोनारी : भाजपा ने मनाई दीनदयाल जयंती, किया पौधरोपण

जमशेदपुर : भाजपा सोनारी मंडल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 12 शक्ति केंद्र पर मनाई गई और पौधरोपण किया गया. मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में सोनारी गुदरी बाजार कार्यालय, सबुज संघ, एल आई सी कॉलोनी, यादव सामुदायिक भवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई.
साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत सोनारी भूतनाथ मंदिर प्रांगण में 15 पौधे लगाए गए.
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुई. इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ जटा शंकर पांडेय, अखिल सिंह, संजय मुंडा, नारायण प्रसाद, संजय रजक, सतेंन्द्र सिंह यादव, कृष्णा यादव, राहुल भट्टाचार्य, अभय कुमार, प्रदीप सिंह, उषा यादव, लालू यादव, दीपक सिंह, आदित्य दूबे, अभिषेक, मनोज कुमार, जय प्रकाश एंव मंडल के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.