October 22, 2025

पीएम मोदी के जन्मदिन पर 157 युवाओं ने किया रक्तदान

IMG_20250918_174512

भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर की पहल

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया गया. भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 157 युवाओं ने रक्तदान किया. अतितजिओं ने रक्तदाताओं को भेंट, प्रशस्ति पत्र एवं पौधा प्रदान कर प्रोत्साहित किया. इससे पहले सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत वरीय नेताओं ने रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया.
सांसद विद्युत महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा और समर्पण अभियान में युवाओं की भागीदारी सराहनीय है. पहली बार रक्तदान कर रहे युवाओं का हौसलावर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की शक्ति है. राष्ट्र व समाज के उत्थान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. युवा वर्ग संगठित होकर समाज एवं देश निर्माण में आगे आएं.
शिविर में भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, अभय सिंह, रामबाबू तिवारी, बिनोद सिंह, दिनेश कुमार, मीरा मुंडा, डॉ राजीव, मनोज सिंह, कुसुम पूर्ति, रमेश हांसदा, संजीव सिन्हा, राजीव सिंह, अनिल मोदी, जितेंद्र राय, संजीव कुमार सहित कई भाजपाई मौजूद थे.