October 18, 2025

महिला कल्याण समिति के शिविर में 180 ने किया रक्तदान

IMG-20250830-WA0001

बहरागोड़ा जयप्रकाश नारायण भवन

बहरागोड़ा, 30 अगस्त : बहरागोड़ा के जयप्रकाश नारायण भवन में शुक्रवार को रेड क्रॉस सोसायटी एवं महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. शिविर में कुल 180 लोगों ने रक्तदान किया.
इस अवसर पर कुणाल ने कहा कि रक्तदान महादान है, यह किसी भी जरूरतमंद का जीवन बचा सकता है.
शिविर में काफी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई. कार्यक्रम की सफलता में महिला कल्याण समिति की सदस्य उषा रानी बेरा, इला पाल, शामली बेरा, उषा श्यामल समेत कई कार्यकर्ता सक्रिय रहीं. वहीं अन्य सहयोगियों में डॉ. बिनी षाड़ंगी, रंजीत कुमार बाला, स्नेहांशु (मिंटू) पाल, निर्मल दुबे, सागिर हुसैन, विनय कुमार घोष, हुकुम महतो, सुदीप पटनायक, चंडी चरण साहू सहित अनेक लोग मौजूद रहे.