बच्चों को घर पर अच्छे संस्कार दें अभिभावक : सरयू

बीपीएम मिडिल स्कूल में विधायक का अभिनंदन समारोह
जमशेदपुर : बीपीएम मिडिल स्कूल में आज अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. विदित हो कि विधायक श्री राय एवं जमशेदपुर पूर्वी के जदयू कार्यकर्ताओं के सहयोग से विद्यालय में अनेक आवश्यक विकास कार्य सम्पन्न कराए गए हैं, जिनसे विद्यालय को अत्यधिक लाभ मिला है. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत से हुआ. तत्पश्चात समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया. विद्यालय के बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.
श्री राय ने कहा कि बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं, इसलिए अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे विद्यालय अवधि के बाद भी बच्चों को घर पर अच्छे संस्कार दें. उन्होंने कहा कि मोबाइल की दुनिया में अच्छाई और बुराई दोनों हैं, बच्चों को केवल अच्छी बातें ग्रहण करनी चाहिए तभी वे जीवन में सफल होंगे. उन्होंने छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ खेल, नृत्य, ड्राइंग और अन्य गतिविधियों की भी सराहना की. कार्यक्रम में क्विज़ और ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए.
इस अवसर पर बतौर अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जदयू नेता बबलू कुमार सिंह, दुर्गा राव, दीपू तिवारी, रविंद्र ठाकुर, मो फिरोज, नवीन कुमार उपस्थित थे. विद्यालय के सभी शिक्षकगण राहुल कुमार, तरुण घटवारी, अमृता प्रीतम, खुशबू, मंजू मोहता, मनीषा डोगरा, संध्या कछप, मोनालिसा बेरा, संगीता कुमारी एवं रोशन गुलाब कार्यक्रम में मौजूद रहे. विद्यालय की प्रधानाचार्या किरण कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.