अधिक से अधिक पौधरोपण व प्राकृतिक आहार को दें बढ़ावा
ब्रह्माकुमारीज सोनारी सेंटर में नेचुरल डाइट सिस्टम स्वास्थ्य शिविर का दूसरा दिन
जमशेदपुर : सोनारी मेरिन ड्राइव स्थित ब्रह्माकुमारीज़ यूनिवर्सल पीस पैलेस में चल रहे पांच दिवसीय नेचुरल डाइट सिस्टम (एनडीएस) स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन का विषय ‘अधिक से अधिक पौधरोपण द्वारा प्राकृतिक आहार को बढ़ावा देना’ था. शिविर में नेचुरोपैथी जिगनेश भाई ने प्रतिभागियों से अधिकाधिक पौधा लगाने का आग्रह किया. कहा कि जितने अधिक पेड़-पौधे होंगे, उतना ही अधिक हमें प्राकृतिक भोजन मिलेगा, जलवायु सुधरेगी और ग्लोबल वार्मिंग पर नियंत्रण होगा. जिगनेश भाई ने बताया कि वर्षों से पके भोजन की आदत हमारे अवचेतन मन में बैठ चुकी है और हम सोचते हैं कि पका हुआ भोजन ही जरूरी है. जबकि वास्तविकता यह है कि हमारी बीमारियों का कारण कम खाना या खाली पेट रहना नहीं, बल्कि वर्षों से शरीर में जमा विषाक्तता है, जो पके भोजन, चीनी, गेहूं के आटे और नमक के अत्याधिक सेवन से हुई है.
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आहार, नियमित एनीमा और उपवास से कुछ ही महीनों में माइग्रेन, डाइबिटीज़, हृदय रोग जैसी अनेक बीमारियां ठीक हुई हैं, जिसका प्रमाण भी हमारे सामने है. शिविर में बहन बीना ने प्राकृतिक भोजन बनाने के अनेक प्रकार सिखाए. आध्यात्मिक सत्र में अंजु दीदी ने कहा कि हम सभी के भीतर अपार शक्ति है. हम आत्मा हैं और हमारे पिता परमात्मा हैं. हमारे भीतर वही दिव्य शक्ति है जो परमात्मा में है. हमें केवल राजयोग ध्यान द्वारा उसका अनुभव करना है.
