October 23, 2025

परमेश्वर ही अपना सर्वस्व विद्यार्थियों के प्रति न्योछावर करते हैं

IMG-20250908-WA0004

ब्रह्माकुमारीज़ सोनारी सेन्टर में शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह

जमशेदपुर : सोनारी मेरिन ड्राइव स्थित यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें अनेकानेक शिक्षकों को सम्मानित किया गया. समारोह में वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका अंजू दीदी (निदेशिका, यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर ने सर्वोच्च शिक्षक परमपिता परमात्मा की शिक्षाओं से अवगत कराया. कहा कि वही एक शिक्षक ही है जो निस्वार्थ एवं समान भाव से अपना सर्वस्व विद्यार्थियों के प्रति न्योछावर कर देते हैं. वो ज्ञान देनेवाला नहीं, बल्कि चरित्र और संस्कार गढऩेवाला सच्चा मार्गदर्शक होता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल करियर बनाना नहीं, बल्कि जीवन को मूल्यनिष्ठ और आत्मिक शक्तियों से सम्पन्न बनाना होना चाहिए. क्योंकि शिक्षक ही भविष्य गढ़ते हैं. जब शिक्षक स्वयं ईश्वर से शक्ति लेकर आदर्श जीवन जीते हैं, तो उनके छात्र भी जीवनभर प्रेरणा पाते हैं.
कार्यक्रम में उपस्थित प्रिंसिपल और शिक्षण संस्थानों के डीन ने भी विचार व्यक्त किए. विशेष रूप से चंदेश्वर खान (मैनेजमेंट कंसलटेंट एंड ट्रेनर एसजीएम टाटा मोटर्स), डा. रचना नायर (डायरेक्टर केपीएस), सोमा बनर्जी (प्रिंसिपल, डीबीएमएस करियर एकेडमी), शमसुद्दीन आलम (डायरेक्टर, अपेक्स इंग्लिश स्कूल), उमातुल्य ऐसा (अपेक्स इंग्लिश स्कूल प्रिंसिपल), डॉ चारू वाधवा (प्रोफेसर असिस्टेंट डायरेक्टर आर्का जैन यूनिवर्सिटी), रीना राय (प्रिंसिपल ब्लू बेल्स हाई स्कूल), शशि भूषण दुबे (एडीएल सोसायटी हाई स्कूल प्रिंसिपल), नागेश्वर प्रसाद (प्रिंसिपल बीएसएसपीवीएम स्कूल), मिकी सिंह (प्रिंसिपल चिन्मया विद्यालय), मनोज कुमार पांडे (असिस्टेंट मैनेजर एसएनटीआई), प्रणव कुमार घोष (प्रिंसिपल साकची हाई स्कूल), रेखा रानी (प्रिंसिपल शारदा पब्लिक स्कूल) आदि उपस्थित रहे.