ब्रह्माकुमारी मानगो केंद्र द्वारा राजयोग मेडिटेशन सेंटर शुरू
जमशेदपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, मानगो सेवा केंद्र द्वारा शारदा सिटी, एस्टर बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर राजयोग मेडिटेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, ब्रह्माकुमारी कोल्हान प्रभारी राजयोगिनी अंजू दीदी, राजयोगिनी रागिनी दीदी, बिट्टू सिंह, रविन्दर तिवारी तथा रुबी बहन उपस्थित रहीं. सभी ने अपने-अपने शुभाशिषपूर्ण वचन साझा करते हुए ईश्वरीय सेवाओं के विस्तार और आध्यात्मिक उन्नति की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में अतिथियों एवं सेवाधारियों को राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से आत्म सशक्तिकरण और ईश्वरीय अनुभूति का अभ्यास कराया गया. सत्र में सभी को ईश्वरीय शक्ति, शांति और सद्भावना का संदेश दिया गया.
