October 21, 2025

सैकड़ों प्रशासकों ने सीखा तनावमुक्त प्रशासन का मंत्र

IMG-20250914-WA0006

जमशेदपुर : सोनारी मरीन ड्राइव स्थित ब्रह्माकुमारीज सेन्टर यूनिवर्सल पीस पैलेस में ब्रह्माकुमारीज़ के प्रशासन प्रभाग के अंतर्गत ‘स्ट्रेस-फ्री एडमिनिस्ट्रेशन’ विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए सरकारी अधिकारी, कॉरपोरेट नेता, एनजीओ प्रतिनिधि और आध्यात्मिक लोग शामिल हुए. सम्मेलन के माद्यम से यह संदेश दिया गया कि प्रशासन की वास्तविक सफलता केवल तकनीकी कुशलता में नहीं बल्कि पूरे प्रशासनिक प्रक्रिया में मूल्यों और आध्यात्मिकता के प्रयोग में निहित है. सत्रों में बताया गया कि ध्यान की कला और आत्मज्ञान की कला इन समस्याओं को दूर करने और प्रशासन को अधिक प्रभावी और करुणामय बनाने का सशक्त साधन है.
सम्मेलन में दिल्ली से आई ब्रह्माकुमारीज़ की वरिष्ठ शिक्षिकाएं बहन ख्याति और बहन विद्यात्रि ने सत्र का संचालन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. कोल्हान क्षेत्र की निदेशिका अंजू दीदी ने अपने संदेश में कहा कि अच्छे प्रशासन से ही सशक्त समाज और सशक्त भारत का निर्माण हो सकता है. गुड एडमिनिस्ट्रेशन का अर्थ मूल्यों और आध्यात्मिकता से युक्त प्रशासन है.
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में तरुण हुरिया (मंडल रेल प्रबंधक, चक्रधरपुर), माझीराम जमुदार (अध्यक्ष, केएनटी, चाईबासा), रामचंद्र (उपाध्यक्ष, केएनटी, चाईबासा), यशवंत कुमार (वरिष्ठ अभियंता, आईडीटीआर, जमशेदपुर), दिनेश कुमार शर्मा (मुख्य कार्यकारी, सुधा डेयरी), राकेश्वर पांडेय (अध्यक्ष, इंटक), राजू रंजन (द्वितीय कमांडेंट, सीआरपीएफ, आदित्यपुर), अरुण मिश्रा (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आधुनिक पावर), राकेश कुमार (उप महाप्रबंधक, यूसीआईएल, जादूगोड़ा), मोहम्मद रियाज़ (प्राचार्य, करीम सिटी कॉलेज), शशि भूषण दुबे (अध्यक्ष, जेएमएसटीए), तारू गांधी (अध्यक्ष, रोशनी आई डोनेशन) तथा विनीता शाह (अध्यक्ष, महिला गुजराती सनातन समाज) उपस्थित हुए.