सामूहिक विवाह में 25 जोड़े लेंगे सात फेरे, मरीजों का होगा नि:शुल्क इलाज

ब्रह्मानंद शास्त्री महाराज की जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम
जमशेदपुर : भारतीय युगवशिष्ट ब्रह्मानंद संघ के संस्थापक ब्रह्मानंद शास्त्री के जयंती के शताब्दी वर्ष पर चार दिनों तक कई धार्मिक व सामाजिक कार्य किये जाएंगे. उक्त जानकारी आज कदमा रामनगर स्थित ब्रह्मलोकधाम में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में मोनोबिंदू भट्टाचार्य ने दी. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत 21 अक्टूबर को होगी जिसका समापन महाप्रसाद वितरण के साथ 25 अक्टूबर को होगी.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 21 अक्टूबर को पूर्वाह्न 8 बजे अखंड हरि कीर्तन के साथ समारोह का शुभारंभ होगा. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता व ईंचागढ़ की विधायक सबिता महतो को शामिल होंगी. 23 अक्टूबर को 6 बजे हरि कीर्तन का समापन होगा. इसके बाद 24 अक्टूबर को सुबह 10 बजे गुरु ग्रंथ साहिब पाठ शुरु होगी, जिसमें अतिथि के रुप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शिरकत करेंगे. इसी दिन अपराह्न 1 बजे से संध्या 5 बजे तक भंडारा का आयोजन होगा. इसी तरह अंतिम दिन 25 अक्टूबर सुबह 6 बजे प्रात: स्मरण भजन, 7.30 बजे से प्रदक्षिणा, 8 बजे पुष्पांजलि होगी. इसी दिन संस्था द्वार चयनित 25 जोड़ों की शादी कराई जाएगी, जिसमें सांसद विद्युत वरण महतो तथा विधायक सरयू राय शामिल होंगे. इसके बाद महाभोग, नर नारायण सेवा, नगर कीर्तन, केक कटिंग भजन संध्या व महाप्रसाद का आयोजन होगा. सभी आयोजन कदमा ब्रह्मलोकधाम में ही होगा.
उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को उनकी जयंती पर होनेवाले सामूहिक विवाह में कोल्हान सहित रांची, संथाल परगना व गुमला के भी जोड़ें शामिल हैं. इस क्रम में सोनारी अस्पताल में मरीजों की फ्री एनजियोग्राफी की जाएगी, जबकि उसदिन ओपीडी को नि:शुल्क रखा जाएगा.