श्री दक्षिणेश्वरी मां काली का भव्य श्रृंगार एवं पूजा
स्थानीय लोगों में भोग वितरण
जमशेदपुर : बर्मामाइंस के ईस्ट प्लांट स्थित श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में कार्तिक मास के अमवस्या पर सोमवार को श्री श्री दक्षिणेश्वरी मां काली का भव्य श्रृंगार पूजा किया गया. वहीं इस अवसर पर कमिटी की ओर से श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण किया गया. मंदिर कमिटी के अध्यक्ष गलविंदर सिंह ग्वाले ने कहा कि प्रत्येक महीने के अमवस्या को मां काली की भव्य श्रृंगार एवं पूजा का आयोजन किया जाता है. पूजा तो प्रतिदिन मंदिर में होता है. लेकिन कार्तिक मास के अमवस्या पर मां काली की विशेष पूजा का हिंदुओं में बड़ा महत्व होता है. क्योंकि कार्तिक मास के अमवस्या को ही दीपावली मनाई जाती है. वहीं इस अमवस्या के छठे दिन लोक आस्था का महापर्व छठ का पहला अर्घ्य गिया जाता है. इसलिए इस अमवस्या का बड़ा महत्व होता है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंदिर कमिटी द्वारा किया जाएगा. बांकुड़ा निवासी पूरोहित शिवशंकर चौधरी ने अमवस्या की विशेष पूजा संपन्न कराया. कार्यक्रम को सफल बनाने में उमाशंकर बेरा, सुजीत राउत, हरिशचंद्र प्रसाद, अरुण प्रसाद, दुर्गानंद दुबे, राजीव कुमार झा, कमलेश राय, राजेश पाठक, संतोष सिंह, रंजीत, अजीत सहित समिति के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
