सरयू की पहल पर भक्तिनगर में लगी 10 स्ट्रीट लाइट

बर्मामाइंस : बर्मामाइंस के भक्तिनगर बस्ती में लंबे समय से सड़क पर अंधेरा रहने से स्थानीय निवासियों को रात्रि में आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी. इस समस्या को क्षेत्र की जनता ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के समक्ष रखा और समाधान की मांग की.
विधायक श्री राय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस लिमिटेड
(जुस्को) के माध्यम से 10 स्ट्रीट लाइटें लगवाने की व्यवस्था कराई. इस पहल से अब क्षेत्र की गलियों और सड़कों पर समुचित रोशनी हो गई है.
इसके लिए जनता दल (यू) बर्मा माइन्स थाना अध्यक्ष बबलू कुमार सिंह ने विधायक श्री राय का आभार व्यक्त किया है. कहा कि अब क्षेत्र में पर्व त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.