October 23, 2025

बर्मामाइंस बस्तियों में जल्द दूर होगा पेयजल संकट

IMG-20250910-WA0005


टीएसयूएआईएसएल ने शुरू किया सर्वे

जमशेदपुर : बर्मामाइंस क्षेत्र की विनोबा आश्रम, सिद्धू कानू बस्ती एवं विनोबा बस्ती में पेयजल संकट को लेकर वर्षों से बस्तीवासी परेशान थे. लंबे समय से टैंकर और अस्थायी साधनों से पानी की आपूर्ति हो रही थी, लेकिन स्थायी कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया. इस समस्या को लेकर पूर्व में जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक एवं वर्तमान पश्चिमी विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील यूएआईएसएल प्रबंधन को पत्र लिखकर विनोबा आश्रम, सिद्धू कानू बस्ती, विनोबा बस्ती, दास बस्ती और कोयला ताल बस्ती में जलापूर्ति सुनिश्चित करने की अनुशंसा की थी. इसके बावजूद एक वर्ष बीत जाने पर भी कोई ठोस पहल नहीं हुई.
बीते सप्ताह जनता दल (यू) की पहल पर बर्मामाइंस क्षेत्र में बस्तीवासियों की एक बैठक हुई, जिसमे जद (यू) नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पेयजल कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया तो पार्टी व्यापक आंदोलन करेगी. इस चेतावनी और विधायक सरयू राय के हस्तक्षेप के बाद अंततः टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड हरकत में आया.
बुधवार को कंपनी की टीम ने जद (यू) नेताओं और जुस्को अधिकारियों की उपस्थिति में बस्तियों का सर्वे किया और कनेक्शन उपलब्ध कराने की दिशा में प्रक्रिया शुरू की. जद (यू) जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव और बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा कि जद (यू) लगातार बस्तीवासियों की बुनियादी समस्याओं को उठाता रहा है। यदि समय रहते कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया तो पार्टी फिर आंदोलन का रास्ता अपनाएगी.