October 16, 2025

बच्चों को पढ़ाई के साथ पर्व त्योहारों का ज्ञान देना आवश्यक

IMG-20251016-WA0007

सी पी समिति मध्य विद्यालय में मना दीपावली उत्सव

जमशेदपुर : केबुल बस्ती स्थित सी पी समिति मध्य विद्यालय में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने दीपावली घर, रंगोली और दिया सजाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी हाथों की कला को काफी सुंदर तरीके से उकेरा. विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक दीपावली घर और दीया सजाने का कार्य किया.
कार्यकम में विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा की दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है, जो जीवन में खुशियाँ और समृद्धि लाती है. यह त्योहार अपने प्रियजनों के साथ आनंद बांटने, दीप जलाने और मिठाई खाने का अवसर है. साथ ही दीपावली घर, रंगोली ये सब पर्व की खुशियों में चार चांद लगते है इनसे खुशियों में बढ़ोतरी होती है. बच्चों को आज के समय शिक्षा के साथ पर्व त्योहारों का ज्ञान देना और उनकी विशेषताओं को बताना अत्यंत आवश्यक है.
इस अवसर पर अलग अलग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के विजेताओ को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम को उपाध्यक्ष सालिक दास देवांगन और अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रधानाध्यापिका लुबना नूर खान ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में शिक्षकों में त्रिलोचन कौर, सीमा, संगीता मेरी सुरेन, अर्चना सिंह, कौशिक दत्ता, हीरादास मानिकपुरी, अनुसुइया कुमारी, तारकेश्वरी देवी, ऋचा मिश्रा, अन्नपूर्णा प्रधान, सारा मशीह, दीक्षा कुमारी, इरम परवीन, कृतिका सिंह, कुमकुम सिंह, प्रीति कुमारी, रीता शर्मा, अर्चना सिंह, कविता कुमारी, अंजली कुमारी आदि उपस्थित थे.