October 17, 2025

हिंदी हमारी सभ्यता, संस्कृति व परंपरा की आत्मा

IMG-20250913-WA0006

सी पी समिति मध्य विद्यालय में हिंदी दिवस मना

जमशेदपुर : केबुल बस्ती स्थित सीपी समिति मध्य विद्यालय में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार और प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय के बच्चों ने हिंदी साहित्य के महान कवि हरिवंश राय बच्चन, मुंशी प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, रामधारी सिंह दिनकर, जगदीश व्योम, मैथिली शरण गुप्त, राजेंद्र सिन्हा जैसे कवियों की जीवनी पर प्रकाश डाला और हिंदी का महत्व बताया. विद्यालय की शिक्षिका सीमा ने हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य बताया.
विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि हिंदी वह भाषा है, जो पूरे देश को जोड़ती है. हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा की आत्मा है. बच्चों ने अलग अलग नृत्य और नाट्य मंचन के माध्यम से हिन्दी की विशेषताओं का ज़िक्र किया. प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और हिंदी दिवस पर बच्चों से प्रश्नोत्तरी भी की और जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में अमित कुमार सिंह, त्रिलोचन कौर, सीमा, अर्चना सिंह, कौशिक दत्ता, हीरादास मानिकपुरी, अनुसुइया कुमारी, रेखा कुमारी, तारकेश्वरी देवी, ऋचा मिश्रा, रीता शर्मा, अन्नपूर्णा प्रदान, अनुष्का सिंह उपस्थित थे.