October 23, 2025

‘शिक्षकों का करें सम्मान, धन्य होगा जीवन’

IMG_20250906_231630

सीपी समिति मवि व राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल का शिक्षक दिवस समारोह

जमशेदपुर : पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस का आयोजन केबुल बस्ती स्थित सी पी समिति मध्य विद्यालय और राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल ने संयुक्त रूप से मनाया. मौके पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि शिक्षक सिर्फ हमें किताबों का ज्ञान नहीं देते बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं. वे हमारे मार्गदर्शक, दोस्त होने के साथ प्रेरणा के स्रोत भी होते हैं. संरक्षक खेमलाल चौधरी ने शिक्षकों का सम्मान करने की बात कही. मौके पर छात्र समर गुप्ता ने शिक्षक दिवस और डा. राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन छात्र अंश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रा अनुराधा कुमारी ने किया.
इस दौरान दिनेश कुमार, खेमलाल चौधरी सहित परमानंद कौशल, सालिक देवांगन, जगदेव साहू, अशोक सिंह, जैशप लाल देवांगन ने पुष्प और उपहार भेंट कर सम्मानित किया. सम्मानित होनेवाले शिक्षकों में सीपी समिति मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह, त्रिलोचन कौर, कौशिक दत्ता, संगीता मेरी सुरेन, सीमा, अर्चना सिंह, रेखा कुमारी, अनुसुइया कुमारी, तारकेश्वरी देवी, अन्नपूर्णा प्रधान, रिचा कुमारी, अनुष्का सिंह तथा राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल की शिक्षको में रीता शर्मा, कुमकुम सिंह, अंजली शर्मा, दीक्षा कुमारी, प्रीति शर्मा, कृतिका सिंह, सारा मसीह, अर्चना सिंह, इरम परवीन, कविता कुमारी आदि के नाम शामिल है.