October 17, 2025

केबुल टाउन इलाके में अलग बिजली कनेक्शन देने का रास्ता साफ

IMG-20251007-WA0000


झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दिया बड़ा फैसला

जमशेदपुर : केबुल टाउन इलाक़े में सभी उपभोक्ताओं के घरों में अलग-अलग बिजली कनेक्शन देने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड उच्च न्यायलय ने एक रिट याचिका को निष्पादित करते हुए शुक्रवार को इस आशय का आदेश दिया. इसकी जानकारी जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने दी. श्री राय ने बताया कि वैसे तो उच्च न्यायालय ने एक वर्ष पहले दिए गये अंतरिम आदेश में भी कहा था कि केबुल टाउन इलाक़े के लोग अपने घरों में अलग बिजली कनेक्शन लेने के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल के पास आवेदन करें. टीएसयूआईएल भी कनेक्शन देने के लिये तैयार था परंतु केबुलवासी इसके लिए आगे नहीं आए. अब उच्च न्यायालय का अंतिम आदेश आ गया तो केबुल टाउन के बाशिंदों को चाहिए कि वे शीघ्रातिशीघ्र बिजली कनेक्शन लेने की क़ानूनी प्रक्रिया पूरा करें.
सरयू राय ने कहा कि उन्हें खुशी है कि जिस मांग को उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र का विधायक रहते हुए उठाया था, आज वह पूर्ण हुआ. उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र का विधायक रहते हुए श्री राय ने केबुल टाउन के सभी घरों के लिए अलग पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराया था. श्री राय ने बताया कि अभीतक केबुल टाउन में 9 वेंडरों के माध्यम से बिजली की आपूर्ति होती थी. इसकारण केबुल उपभोक्ताओं को महंगी दर पर बिजली मिलती थी. अब केबुल टाउन के निवासी बिजली कनेक्शन के लिए टीएसयूआईएल के पास बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दें.

सहयोग करनेवालों के प्रति जताया आभार
सरयू राय ने कहा कि केबुल टाउन इलाक़े में पेयजल की व्यवस्था और सडक़ों की व्यवस्था कराने के बाद अब हर घर में अलग बिजली कनेक्शन देने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया. जिन लोगों ने घरों में अलग पेयजल, उन्नत सडक़ों के जाल का निर्माण और अब घरों में अलग बिजली कनेक्शन के लिए आरम्भ किए गए उनके आंदोलन में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया, उनका आभार जताया.