December 1, 2025

नगर कीर्तन पर सेवा कार्यों पर हुई चर्चा, बांटी गई जिम्मेवारी

IMG-20251026-WA0011

साकची कार्यालय में सेंट्रल सिख नौजवान सभा की बैठक

जमशेदपुर : सेंट्रल सिख नौजवान सभा की बैठक सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के साकची कार्यालय में प्रधान अमरीक सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर 5 नवंबर को निकलनेवाले नगर कीर्तन को लेकर विचार विमर्श किया गया.
सर्वप्रथम सेंट्रल सिख नौजवान सभा के महासचिव सुखवंत सिंह ने गुरु महाराज के चरणों में अरदास की. अमरीक ने जानकारी दी कि आगामी 5 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब सोनारी से नगरकीर्तन आरम्भ होगा, जिसकी समाप्ति साकची गुरुद्वारा साहिब में होगी.
अमरीक सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दल, समाजसेवी एवं सेवा शिविरवाले गुरु महाराज की तस्वीरवाले बैनर न लगाए. साथ ही नगरकीर्तन के बीच में आतिशबाजी न करें. सभा के महासचिव रंजीत सिंह एवं सुखवंत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन नगरकीर्तन के मार्ग पर बायो टॉयलेट, सडक़ किनारे की लाइट्स की मरम्मत सहित बाकी जरूरी कार्य पर ध्यान दें. टुइलाडुंगरी नौजवान सभा के प्रधान रंजीत सिंह ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में सुखवंत सिंह, सतविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, जुझार सिंह, सिमरन भाटिया, रंजीत सिंह, हरजीत सिंह, हर्ष सिंह, गुरबचन सिंह, मंजीत सिंह समेत सभी यूनिटों के प्रधान एवं सदस्य उपस्थित रहे.

ट्रैफिक व्यवस्था सहित कई जिम्मेदारियां बांटी गई
नगरकीर्तन को लेकर सभी यूनिटों को सेवा बांटी गई. इसमें फ्रंट ट्रैफिक की सेवा-टिनप्लेट, रस्से की सेवा-आजाद बस्ती, जेम्को, झंडे की सेवा-बारीडीह, स्कूली बच्चों से पालकी साहिब तक-सोनारी, बिरसानगर, मनीफिट, संतकुटिया व गौरीशंकर रोड, पालकी साहिब की सेवा-कीताडीह, स्त्री सत्संग सभा की ओर-टुुइलाडुंगरी, गोलपहाड़ी, बर्मामाइंस, मानगो, टेल्को, सारजमदा, नगरकीर्तन के अंत में-कदमा, ह्यूमपाइप व इंद्रानगर शामिल है. नगर कीर्तन के कंट्रोलर-अमरीक सिंह, त्रिलोचन सिंह, मनिंदर सिंह, गुरबचन सिंह, सतविंदर सिंह, सुखवंत सिंह, सिमरन भाटिया. तरकीब इंचार्ज-हरविंदर सिंह, हरमीत सिंह व रंजीत सिंह.