चाकुलिया गौशाला में गौ आवास व केचुआ खाद केन्द्र शुरु
गोपाष्टमी पर दिनभर चला कार्यक्रम, लौहनगरी व कोलकाता के गौभक्त पहुंचे
जमशेदपुर : चाकुकलिया गौशाला में कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की चाकुलिया शाखा गौशाला की ओर से गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. अतिथियों के स्वागत के बाद श्रीकृष्ण पूजन, गौ-पूजन एवं हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों ने पूरे परिसर को भक्तिमय वातावरण से भर दिया. महोत्सव का प्रमुख आकर्षण कोलकाता के उद्यमी सुरेश बंसल के हाथों नव-निर्मित गौ-आवास और केचुआ खाद निर्माण केंद्र का अवलोकन एवं उद्घाटन रहा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चाकुलिया के गौरव और वर्तमान में कोलकाता में रह रहे उद्यमी समाजसेवी व गौशाला के अध्यक्ष गिरधारी लाल गोयनका का समिति एवं समाज के वरिष्ठजनों ने माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में कोलकाता और जमशेदपुर समेत कई शहरों की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. शहर से शामिल होनेवालों में मुरलीधर केडिया, संतोष अग्रवाल, चंद्रदेव सिंह राकेश, धर्मेंद्र कुमार, रवि झुनझुनवाला, अनिल मोदी, मानव केडिया, विजय आनन्द मुनका, विवेक चौधरी, उमेश शाह, बजरंग अग्रवाल, रवि आदि शामिल थे. बाद में झारखंड राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी और उद्यमी आरके अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए. चाकुलिया से दुर्गा लोधा, राजेश लोधा, संजय लोधा (सचिव), आनन्द सेकसरिया, आलोक लोधा और रविन्द्र मिश्रा शामिल होने वालों में प्रमुख थे. विवेक लोधा ने कार्यक्रम का संचालन किया.
कार्यकारिणी बैठक में तय हुई गौ-सेवा की नई योजनाएं
गोपाष्टमी के अवसर पर हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में गौशाला के प्रबंधन और आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में गौ-सेवा, पशु स्वास्थ्य जांच शिविर और जैविक खाद निर्माण की पहल को और व्यापक किया जाएगा. कार्यक्रम में कोलकाता के सुरेश बंसल, विकास माधोगढिय़ा, रमेश लोधा, प्रेम प्रकाश दुगर, इन्द्रर दुगर, संजय दुगर, अशोक झुनझुनवाला व राजेश यादव भी शामिल हुए.
