ऑडिट रिपोर्ट व आईटी रिटर्न की अंतिम तिथियों में करें विस्तार

जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी का विरोध प्रदर्शन
जमशेदपुर : जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी (जेसीएएस) के आह्वान पर आज शहर के 100 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) ने सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराया. चार्टर्ड अकाउंटेंट समुदाय ने आयकर विभाग के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के उपरांत ज्ञापन सौंपकर वित्त मंत्री से आयकर ऑडिट रिपोट और आयकर रिटर्न एवं ट्रांसफर प्राइसिंग मामलों से संबंधित फॉर्म 3सीएबी की अंतिम तिथियों में विस्तार की मांग की.
उनकी मांगों में टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की तिथि 30 सितम्बर से बढ़ाकर 15 नवम्बर करने, ऑडिट केसों में आईटीआर की तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 दिसम्बर करने, फॉर्म 3सीएबी व संबंधित आईटीआर की तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी करने की मांग शामिल है. जेसीएएस अध्यक्ष मनीष मूनका ने कहा कि समय सीमा बढ़ाने से राजस्व पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि कर अग्रिम कर एवं टीडीएस के माध्यम से पहले ही प्राप्त हो चुका है. समय विस्तार से बेहतर गुणवत्ता, सटीकता और विवादों में कमी आएगी. आज के विरोध प्रदर्शन में जेसीएएस अध्यक्ष मनीष मूनका सहित सुगम सरायवाला, शिव कुमार चौधरी, विनीत मेहता, आईसीएआई शाखा अध्यक्ष कौशलेंद्र दास, रामकांत गुप्ता, जगदीश खंडेलवाल, किशन चौधरी, सुशील खोवाला, बिशन अग्रवाल, एनके जैन, धीरज प्रसाद, पंकज अग्रवाल, हेमचंद जैन, रवि गुप्ता, चेतन अग्रवाल, अजय सिंह, आनंद हरनाटका, अजय गुप्ता, एस पी अग्रवाल, संजय गोयल, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.