October 23, 2025

थैलेसीमिया पीड़ित 137 बच्चों की निःशुल्क एचएलए व स्क्रीनिंग टेस्ट

IMG_20250906_231657

मां सेवा समिति ट्रस्ट की पहल

(फोटो – इस्पात में मां सेवा समिति
जमशेदपुर, 6 सितंबर (रिपोर्टर) : बिष्टुपुर चैंबर भवन में मां सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में थैलेसीमिया पीडित बच्चों के लिए नि:शुल्क एचएलए टेस्ट कैंप एवं स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान 53 बच्चों का नि:शुल्क एचएलए टेस्ट तथा 84 बच्चों का नि:शुल्क स्क्रीनिंग टेस्ट नारायण हॉस्पिटल, बैंगलुरु के बीएमटी हेड डॉ. सुनील भट्ट द्वारा किया गया. डॉ. सुनील भट्ट, जो नारायण हेल्थ सिटी, बैंगलोर में बाल चिकित्सा अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण विभाग के प्रमुख हैं, ने जानकारी दी कि स्क्रीनिंग में शामिल सभी 84 बच्चों का 100 प्रतिशत मैच हुआ है. इन सभी बच्चों का बोन मैरो ट्रांसप्लांट नारायण हॉस्पिटल, बैंगलुरु में पूरी तरह नि:शुल्क किया जाएगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, नारायण हॉस्पिटल बैंगलुरु के बीएमटी हेड डॉ. सुनील भट्ट, मां सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव भागवत भावेश, एमजीएम ब्लड सेंटर हेड डा. बी के चौधरी एवं टेक्निकल सुपरवाइजर राघव कुमार उपस्थित थे. इस अवसर पर मां सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई समाजसेवियों एवं युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया.