October 21, 2025

बिष्टुपुर चैंबर भवन में दो दिवसीय दीपावली मेला 11 से

IMG-20251004-WA0014


महिला सशक्तिकरण एवं ‘वोकल फॉर लोकल’ को होगा समर्पित

जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आगामी 11-12 अक्टूबर को बिष्टुपुर चैंबर भवन में ‘दीपावली मेला’ का आयोजन किया जाएगा. उक्त मेले के प्रचार प्रसार हेतु आज मेले का ब्रोशर का विमोचन चैंबर अध्यक्ष मानव केडिया, महासचिव पुनीत कांवटिया, उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी, उपाध्यक्ष (टैक्स ऐंड फाइनेंस) राजीव अग्रवाल एवं अन्य ने किया.
अध्यक्ष श्री केडिया में बताया कि उक्त दो दिवसीय मेले में दीपावली के दौरान लोगों को एक छत के नीचे दीपावली से संबंधित सारे सामान उपलब्ध कराया जाएगा. उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने बताया कि मेले में विशेष रूप से स्थानीय कुम्हारों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये, दीपावली के सजावट से जुड़ी वस्तुएं, हस्तनिर्मित गृह सज्जा उत्पाद, पारंपरिक परिधान, तोरण, उपहार सामग्री, मिठाइयां एवं त्योहारों से संबंधित अन्य वस्तुओं के स्टॉल लगाए जाएंगे. यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को समर्पित होगा. महासचिव पुनीत कांवटिया ने कहा कि इस पहल से न केवल महिलाओं और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी बल मिलेगा. इस अवसर पर सचिव भरत मकानी, विनोद शर्मा, सुमन नागेलिया, मनोज गोयल, प्रतीक अग्रवाल, रेयांश अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित थे.