December 1, 2025

विद्यार्थियों ने लिए लौहपुरुष के आदर्शों पर चलने का संकल्प

IMG-20251031-WA0004

● छोटागोविंदपुर के सरदार बल्लभ भाई पटेल विद्यालय में मनी जयंती

जमशेदपुर : सरदार बल्लभ भाई पटेल उच्च एवं मध्य विद्यालय, छोटागोविंदपुर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, पार्षद डॉ परितोष कुमार, संस्थापक सदस्य नवीन चंद्र सिंह, मध्य विद्यालय के सचिव बिंदा सिंह उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई. संस्थापक अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने स्कूली बच्चो से उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलवाया, साथ ही उनके जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए. डॉ परितोष ने कहा कि बच्चों को उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है.
इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी द्वारा प्रदत्त आदमकद प्रतिमा की स्थापना हेतु स्थल का भूमिपूजन किया गया जिसमे जल्द ही प्रतिमा का स्थापना की जाएगी. इस कार्य के लिए स्कूल प्रबंधन समिति के विधायक का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन नवीन चंद्र सिंह, स्वागत भाषण प्रधानाध्यापक सरिता जायसवाल, धन्यवाद ज्ञापन मध्य विधालय के प्रिंसिपल जय कुमार प्रसाद ने दिया.
इस अवसर पर शिवबालक प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, उमानंद राय, राजगीर प्रसाद, हरि बालक प्रसाद, उपेंद्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सहित स्कूली छात्र छात्राए एवं स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे.