October 18, 2025

संजय महासचिव व प्रीति बनीं महिला अध्यक्ष

IMG_20250828_150232


चित्रांश महापरिवार, मानगो की बैठक
जमशेदपुर : चित्रांश महापरिवार, मानगो की बैठक मानगो एचएच स्थित एक होटल में चित्रांश महापरिवार के अध्यक्ष रामाधार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आगामी 23 अक्टूबर को होनेवाले श्री चित्रगुप्त पूजा के संबंध में चर्चा की गई. बैठक में मानगो में रहनेवाले चित्रांश परिवार के लोगों को साथ मिलाकर बेहतर ढंग से पूजा करने पर लोगों ने कई सुझाव दिये. साथ ही तैयारियों पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया. पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त पूजन कार्य में समाज के लोगों की अधिस से अधिक भागीदारी हेतु किये जानेवाले कार्यों पर भी चर्चा की. बैठक में अध्यक्ष रामाधार श्रीवास्तव ने पूजन कार्य व अन्य तैयारियों को और बेहतर ढंग से संपन्न करने के लिये आनंद प्रकाश को कार्यकारी अध्यक्ष, संजय वर्मा को महासचिव तथा प्रीति सिन्हा को महिला अध्यक्ष के रुप में मनोनीत किया. बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा संजय वर्मा, संजीव सिन्हा, अजय श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, पवन सिन्हा, सहित लगभग 50 सदस्य मौजूद थे.