सीएम का प्रयास : गुजरात से सकुशल लौटे बहरागोड़ा के 13 मजदूर

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने की पहल और जिला प्रशासन भी रहा सक्रिय
जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड के माटिहाना पंचायत के 13 मजदूरों को गुजरात की एक कंपनी अगिलिस विट्रिफिएड प्रा. लि. में प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी. फैक्ट्री प्रबंधन न तो उन्हें घर लौटने दे रहा था और न ही उचित व्यवहार कर रहा था. मजदूरों के परिजनों ने जब इस मामले की जानकारी झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को दी, तब उन्होंने तुरंत पहल करते हुए मामले को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखा.
मामले की गंभीरता और मजदूरों के परिजनों का कष्ट देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया. त्वरित पहल के बाद सभी 13 मजदूरों की सकुशल घर वापसी संभव हो पाई. इस प्रयास के बाद ग्रामीणों और मजदूर परिवारों ने बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, उपायुक्त तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया.