October 18, 2025

गेल ने पीएनजी व सीएनजी के कीमतों में की कमी

IMG-20251017-WA0012

जमशेदपुर : गेल (इंडिया) लिमिटेड ने जिले में शहर गैस वितरण प्रणाली अंतर्गत पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के कनेक्शन दिए जा रहे हैं. ग्राहकों के लिए खुशखबरी यह है कि 17 अक्टूबर से घरेलू गैस (पीएनजी) की कीमतों में 1.50 प्रति एससीएम की कमी की गई है. पहले यह दर 49.80 प्रति एससीएम थी, जो अब घटकर 48.30 प्रति एससीएम हो गई है.
कंपनी के महाप्रबंधक गौरी शंकर मिश्रा ने बताया कि कदमा, सोनारी, रामनगर तथा टाटा स्टील की कॉलोनियों और उनके आसपास के क्षेत्रों में लगभग 160 अपार्टमेंट्स में गैस की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. दूसरी ओर सीएनजी उपभोक्ताओं के लिए भी राहत की खबर है कि सीएनजी के मूल्य में भी 1.50 प्रति किलोग्राम की कमी की गई है. पहले इसकी दर 90.58 प्रति किलोग्राम थी, जो अब घटकर 89.08 प्रति किलोग्राम रह गई है. वर्तमान में जिले में गेल के 14 सीएनजी स्टेशन संचालित हैं, जहां प्रतिदिन लगभग 15,000 किलोग्राम गैस की बिक्री होती है और 8,000 से अधिक वाहन सीएनजी पर चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर किसी ग्राहक को कोई समस्या होती है, तो वे कस्टमर केयर नंबर 1800-123-121111 या कंट्रोल रूम नंबर 89876-70901 पर संपर्क करें. इच्छुक लोग गेल के बिस्टुपुर कार्यालय में आकर भी समाधान पा सकते हैं. जो ग्राहक अपने घरेलू या वाणिज्यिक उपयोग के लिए पीएनजी कनेक्शन लेना चाहते हैं, वे गेल जमशेदपुर के मार्केटिंग नंबर 94711-81149 पर संपर्क कर सकते हैं.