October 17, 2025

शुभम को गोल्ड मेडल मिलने पर साहू समाज ने किया सम्मानित

IMG-20251017-WA0007

इंटर कॉलेज बॉक्सिंग टूर्नामेंट

जमशेदपुर : अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में साकची जिला कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज बॉक्सिंग टूर्नामेंट में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के खिलाड़ी शुभम कुमार ने 80-85 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर शहर और समाज का नाम रोशन किया. इस उपलब्धि पर साहू समाज की ओर से शुभम कुमार को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर राकेश साहू ने कहा कि शुभम की यह उपलब्धि पूरे समाज के लिए गर्व की बात है. उन्होंने शुभम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि साहू समाज हमेशा उनके साथ है और उम्मीद करता है कि वे आने वाले दिनों में और ऊँचाइयाँ हासिल करेंगे.
कार्यक्रम में वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, शिवलोचन साह, महासचिव पप्पू साव, बागबेड़ा थाना क्षेत्र अध्यक्ष शांतोष गुप्ता, सत्यदेव प्रसाद, पिंटू साव, मंटू साव, सागर साव, आयुष गुप्ता, गौतम साव सहित साहू समाज के कई सदस्य उपस्थित थे.