October 19, 2025

कांग्रेस जिलाध्यक्ष परविंदर को मिला बन्ना का ‘आशीर्वाद’

IMG-20251007-WA0010

पूर्व मंत्री के आवास पर पश्चिम के कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से किया अभिनंदन

जमशेदपुर : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित आवासीय कार्यालय में कांग्रेस के नये जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह का जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया और जमकर आतिशबाजी कर उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर बन्ना गुप्ता उपस्थित थे. उन्होंने सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह को फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, जबकि परविंदर सिंह ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.
बन्ना ने छात्र जीवन से ही कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि परविंदर सिंह अपने नए दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वाहन करेंगे और जहां भी जरूरत होगी वे अभिभावक की भूमिका में खड़े मिलेंगे. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों एवं थाना अध्यक्षों, पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से माला पहना कर सम्मानित किया. मौके पर परविंदर ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा इसी तरह पार्टी को उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे.

एक दूसरे पर टिप्पणी न कर संगठन को करें मजबूत

कांग्रेस के साकची प्रखंड अध्यक्ष धर्मा राव ने पार्टी के नवमनोनीत अध्यक्ष परविंदर सिंह को बधाई देते हुए उनके विरोध में सोशल मीडिया में बयानबाजी करनेवालों को पार्टी गाइडलाइन के अनुसार संगठन का निर्णय मानने का सुझाव दिया है. श्री राव ने कहा कि पार्टी ने जिस व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाया है, उन्हें यह जिम्मेदारी पूरी गरिमा और सम्मान के साथ सौंपी गई है. ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि पार्टी के निर्णय का सम्मान करें और एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें. साथ ही जिलाध्यक्ष के खिलाफ गलत बयानबाजी करनवालों से भी आग्रह किया कि वे संयम बरतें और संगठन की मर्यादा का पालन करें. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के प्रति यह जिम्मेवारी सौंपने के लिये आभार जताया.

पदभार ग्रहण समारोह बुधवार को
कांग्रेस के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह कल, बुधवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे. इस हेतु बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में पूर्वाह्न 11 बजे से समारोह का आयोजन किया जाएगा.